BSNL ने लगाई Airtel-Jio की वाट! उतारा सबसे सस्ता प्लान, 220GB डेटा-110 दिनों की वैधता समेत पैसा वसूल फायदे

Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़
Tech News in Hindi: Get all the latest tech news (टेक समाचार) on mobile phone launches, gadget reviews, gadgets launch updates, Gadgets Comparisons, social media news and more on Navabharat Times. 
BSNL ने लगाई Airtel-Jio की वाट! उतारा सबसे सस्ता प्लान, 220GB डेटा-110 दिनों की वैधता समेत पैसा वसूल फायदे
Feb 13th 2022, 13:22

BSNL Recharge Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए कम कीमत में एक नया अर्फोडेबल प्लान उतारा है, BSNL 666 Plan है। आइए आपको इस लेटेस्ट बीएसएनएल 666 प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। इस नए BSNL Prepaid Plan के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। ये प्लान यूजर्स को 110 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करेगा। इस प्लान के साथ मिलने वाला डेटा हर रात 12 बजे रिसेट हो जाएगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान के साथ अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को फ्री PRBT, फ्री जिंग न्यूजिक मेंबरशिप और फ्री हार्डी गेम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस नए प्लान से रीचार्ज के लिए यूजर्स या तो कंपनी के ऑफिशियल रीचार्ज पोर्टल या फिर BSNL सेल्फ केयर ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। Reliance इस Jio Plan के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान Jio Tv, Jio Cinema के अलावा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस देता है। इस Airtel Plan के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ 77 दिनों की वैधता, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस Airtel Prepaid Plan के साथ 30 दिनों का Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हेलो ट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form