Indiadailybuzz - Tech News Hindi |
Elsa Ghosh Biography by noreply@blogger.com (INDIADAILYBUZZZ) on Monday 13 May 2024 04:02 AM UTC+00 | Tags: biography Elsa Ghosh was born on 30 July 2001 in Kolkata, West Bengal. And his family is a middle-class Bengali in India He worked in a Bengali film for the first time in 2012. That film was a love story. And this force should play its role as an artist. After this, he made his Odia film debut in Ek Deepu The Dance Boy (2018) And made her Telugu debut in Krishna Rao Super Market in 2019. Who is Elsa Ghosh?Elsa Ghosh is an Indian actress. She works in Hindi films. Elsa Ghosh is a resident of West Bengal. I desired to be in films since childhood. I have worked in many films till now and played the main character role in Chhattisgarhi films. The name of this film work with Amlesh Nagesh is "Mor Suru Ho Jatis Maya Ke Kahani" Elsa Ghosh worked in Chhattisgarhi films for the first time. And made its own identity in Chhattisgarh His film ran for 100 days in cinema halls in Chhattisgarh. Elsa Ghosh of Physical Stats / Height / Weight / AgeIf we talk about his physicality then his height is 5 feet in 7 inches (Approx). If we talk about his weight then currently his weight is 55 kg (Approx). He turned 25 years (Approx) old in 2023. Religion & NationalityReligion and nationality are like a family. Elsa Ghosh's country is Indian. And religion has been kept secret. This is a famous Indian film actor If we talk about the education qualification of Elsa Ghosh. He did his primary education in the village government school. And for further studies, he went to the city and completed his studies. He did B.A., and B.a c . in college. has studied master's degree Tags:
|
Samsung Galaxy F55 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कीमत पर हुआ बड़ा खुलासा by noreply@blogger.com (INDIADAILYBUZZZ) on Monday 13 May 2024 12:47 PM UTC+00 | Tags: tech Samsung Galaxy F55 5G भारत में 17 मई को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने खुद इस लॉन्च की जानकारी साझा की है। इस स्मार्टफोन में स्लीक डिजाइन और वेगन लेदर का इस्तेमाल किया जाएगा और स्टिचिंग पैटर्न भी मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। सैमसंग इंडिया ने एक्स प्लेटफॉर्म (पुराना नाम ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी है. पोस्ट में सैमसंग ने बताया कि यह फोन एप्रिकॉट क्रश और रेसिन ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसे 17 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 2X999 रुपये बताई जा रही है, अब यह कीमत असल में क्या होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपSamsung Galaxy F55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. कंपनी ने अपनी पोस्ट में दो फोन को पोस्ट किया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया है. इस स्मार्टफोन को Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. Samsung Galaxy F55 5G में हो सकते हैं ये फीचर्सSamsung Galaxy F55 5G को लेकर लीक रिपोर्ट्स में कई दावे सामने आए हैं। इस फोन में 50MP का रियर और 50MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले हो सकता है। मिल सकता है ये प्रोसेसरसैमसंग का यह फोन Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ आ सकता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी और 45W का फास्ट वायर चार्जर दिया है. अभी इस स्मार्टफोन के बहुत से फीचर्स से पर्दा उठना बाकी है. आने वाले दिनों में इसके और स्पेसिफिकेशन को रिवील किया जाएगा. बताते चलें कि वीगन लेदर के साथ Realme समेत कई चीनी कंपनियां अपने हैंडसेट लॉन्च कर चुकी हैं. रियलमी ने वीगन लेदर डिजाइन के साथ बीते साल कई हैंडसेट को लॉन्च किया था. Tags:
|
Vivo की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगा अपना पहला फोल्डेबल फोन और मिलेंगे दमदार फीचर्स by noreply@blogger.com (INDIADAILYBUZZZ) on Monday 13 May 2024 12:54 PM UTC+00 | Tags: tech Vivo X Fold 3 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस फोन को पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च कर चुकी है। उम्मीद है कि ब्रांड अब इस डिवाइस को भारत में लॉन्च करेगा। यह भारत में ब्रांड का पहला फोल्डेबल फोन होगा। इसका सीधा मुकाबला वनप्लस ओपन और सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड जैसे डिवाइस से होगा। आइए जानते हैं इसकी डिटेल. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो जल्द ही भारत में अपना नया फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को चीन में लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस फोन को मार्च में लॉन्च किया था। अब वीवो इस फोन को चीन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस हैंडसेट को अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकता है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका हैफोन में Zeiss ब्रांडिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन भारत में जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो यह वीवो का पहला फोन होगा जो भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी Vivo X Fold 2 और Fold+ को चीन में लॉन्च कर चुकी है. Vivo X Fold 3 Pro का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5, OnePlus Open जैसे फोन्स से होगा. हालांकि, सैमसंग भी अपने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन्स को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. क्या हैं वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन?चीन में ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिन ओएस के साथ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 8.03 इंच की प्राइमरी स्क्रीन है, जो एक AMOLED पैनल है। कवर डिस्प्ले 6.53 इंच का है, जो AMOLED पैनल के साथ आता है। दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज है। Vivo V3 चिप डिलीवर कर दी गई है। डिवाइस कार्बन फाइबर हिंज के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 50MP का है। इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5700 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी भारत में इन फीचर्स के साथ कोई फोन लॉन्च करेगी या कोई बदलाव करेगी। Tags:
|
यह है सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 9 हजार रुपये से भी कम by noreply@blogger.com (INDIADAILYBUZZZ) on Monday 13 May 2024 12:59 PM UTC+00 | Tags: tech Samsung Galaxy F14 5G Price in India: अगर आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ज्यादातर विकल्प केवल चीनी ब्रांड्स के ही उपलब्ध हैं। हालाँकि, अब आप सैमसंग फोन भी कम कीमत में खरीद सकते हैं . कंपनी का सबसे सस्ता 5G फोन 8,990 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में 50MP प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। अगर आप बजट 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung Galaxy F14 5G एक अच्छा विकल्प है। यह कंपनी का सबसे सस्ता फोन है और 5G सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन फुल एचडी+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 50MP का मुख्य रियर कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन दो कॉन्फिगरेशन में आता है। इस फोन को आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और अन्य डिटेल्स। सैमसंग गैलेक्सी F14 5G की कीमतसैमसंग का यह फोन दो कॉन्फिगरेशन में आता है। Samsung Galaxy F14 5G को आप 8,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। यह कीमत फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। जबकि स्मार्टफोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। विशिष्टताएँ क्या हैं?Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। स्क्रीन फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्मार्टफोन Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है। यह डिवाइस 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित OneUI Core 5.1 पर काम करता है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at punjabsvera@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |