| Video: आम्रपाली ने निरहुआ संग गाया 'कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया', इस जोड़ी पर दिल हार बैठे फैन्स Feb 24th 2022, 12:38  भोजपुरी की जान और चहेते ऐक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की फिल्मों से लेकर गाने तक सब हिट हैं। इनकी जोड़ी पर्दे पर खूब पसंद की जाती हैं और दोनों के बीच अफेयर की भी खूब अफवाह रही है। अक्सर दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर भी नजर आ जाती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आम्रपाली ने एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली 90 के दशक वाले अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं। आम्रपाली दुबे इस वीडियो में अपने ऑनस्क्रीन हीरो निरहुआ के साथ 'नदिया के पार' () फिल्म के गाने 'कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया' () गाते हुए नजर आ रही हैं। इन दोनों का यह प्यारा वीडियो उस फिल्म के किदार गुंजा और चंदन की केमिस्ट्री की याद दिलाती है। यही वजह है कि इस वीडियो को भोजपुरी से लेकर हिंदी दर्शकों से भी जमकर प्यार मिल रहा है। करीना कपूर बनी आम्रपाली इससे पहले भी आम्रपाली ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह रितिक रौशन, अभिषेक बच्चन और करीना कपूर की फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' के गाने 'कसम की कसम' गुनगुनाती हुई नजर आ रही थीं। इस वीडियो को तकरीबन 32 हजार लोगों ने लाइक किया। वीडियो में फैंस आम्रपाली की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। निरहुआ- आम्रपाली की आनेवाली फिल्म आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'आई मिलन की रात' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी। |