Singapore Air Show: सिंगापुर के आसमान में दुनिया देखेगी भारत का दम, धांसू लड़ाकू विमानों के बीच गरजेगा LCA Tejas

world
 
thumbnail Singapore Air Show: सिंगापुर के आसमान में दुनिया देखेगी भारत का दम, धांसू लड़ाकू विमानों के बीच गरजेगा LCA Tejas
Feb 12th 2022, 16:41, by नीरज राजपूत , एबीपी न्यूज़

<p style="text-align: justify;">स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस (LCA Tejas) 'सिंगापुर एयर शो' (15-18 फरवरी) में हिस्सा लेने के लिए चांगी एयरपोर्ट पहुंच गया है. एयर शो के दौरान एलसीए तेजस मार्क-वन सिंगापुर के आसमान में लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर दर्शकों को रोमांचित करने जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय वायुसेना के मुताबिक, सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लेने के लिए भारत का 44 सदस्य दल चांगी एयरपोर्ट पहुंचा है. दल के साथ तीन (03) एलसीए तेजस लडा़कू विमान भी हैं. दो साल में एक बार होने वाले सिंगापुर एयर शो में दुनियाभर के फाइटर जेट्स हिस्सा लेते हैं और एविएशन इंडस्ट्री के लिए दुनिया को अपने प्रोडक्ट्स यानी एयरक्राफ्ट दिखाने का मौका होता है. यही वजह है कि भारत ने अपने स्वदेशी फाइटर जेट, लाइट कॉम्बैट एयर क्राफ्ट, एलसीए तेजस मार्क-वन को सिंगापुर भेजा है.</p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/ce2c0d589ba2362212426385c3348d93_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;">वायुसेना के मुताबिक, एयरोबैटिक्स में हिस्सा लेकर एलसीए तेजस अपनी सुप्रीयर हैंडलिंग विशेषताएं और मैन्युवेरेबिलेटी प्रदर्शित करेगा. एलसीए तेजस इस दौरान दुनियाभर के उन एयरक्राफ्ट के साथ उड़ान भरता दिखेगा जो सिंगापुर एयर शो में हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को जब एलसीए तेजस सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पहुंचा तो इस दौरान उसके करीब ही अमेरिका के एफ-35 एयरक्राफ्ट भी दिखाई पड़ रहे थे.</p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/c3a5e798c26a2abd345c3c18f7d748cf_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;">सिंगापुर एयर शो से पहले भी वायुसेना तेजस मलेशिया में लिमा-2019 और दुबई एयर शो ( 2021) में हिस्सा ले चुका है. वायुसेना के मुताबिक, एयर शो में हिस्सा लेने से भारतीय दल को रॉयल सिंगापुर एयर फोर्स और एयर शो में हिस्सा लेने आए दूसरे दलों से विचार-विमर्श करने का मौका मिलेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/bajaj-group-rahul-bajaj-net-worth-rahul-bajaj-death-news-12-february-2022-2060082">Rahul Bajaj अपने पीछे छोड़ गए 820 करोड़ की संपत्ति, Bajaj Chetak को बनाया था हर घर की शान, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें</a></strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a title="IRCTC: खुशखबरी! 14 फरवरी से रेलवे शुरू करने जा रहा ये बड़ी सुविधा, यात्रियों को मिलेगा फायदा" href="https://www.abplive.com/business/irctc-food-order-irctc-customer-care-indian-railway-facilities-indian-railway-food-app-2059542" target="">IRCTC: खुशखबरी! 14 फरवरी से रेलवे शुरू करने जा रहा ये बड़ी सुविधा, यात्रियों को मिलेगा फायदा</a></strong></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom"> <div class="uk-text-center">&nbsp;</div> </div> </section>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form