Propose Day 2022: इन फिल्मी गानों पर फिल्मी अंदाज से करेंगे इज़हार ए इश्क, तो यकीनन हो जाएगी ‘हां’

bollywood
 
thumbnail Propose Day 2022: इन फिल्मी गानों पर फिल्मी अंदाज से करेंगे इज़हार ए इश्क, तो यकीनन हो जाएगी 'हां'
Feb 7th 2022, 12:46, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Bollywood Romantic Songs:</strong> प्यार का महीना पहले ही शुरू हो चुका था और अब हो गया है आगाज प्यारे के हफ्ते का भी. वेलेंटाइन वीक &nbsp;(Valentine Week) को हर कोई सेलिब्रेट कर रहा है. 7 फरवरी को रोज़ डे (Rose day) के बाद अब बारी 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) की. यानि इज़हार ए इश्क करने के लिए वो दिन जब हर ना बन जाती है हां. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि तरीका सही हो. अब दिल की बात कहनी हो तो भला बॉलीवुड गानों (Bollywood Songs) से बेहतर और क्या है. हिंदी गानों में हर तरह का अहसास मौजूद है. जुदाई का भी, विदाई का भी और प्यार का भी. और अब बारी है प्यार के अहसास के बारे में बात करने की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">प्रपोज़ डे (Propose Day) के नाम से साफ है कि ये वो दिन है जब आप अपने दिल की बात बिना डरे कह सकते हैं और सामने वाले को भी बिना इंकार किए आपकी बात सुननी पड़ती है. तो अगर आप भी कर रहे हैं कोई ऐसी ही प्लानिंग तो क्यों ना दिल की बात गानों के जरिए कही जाए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिलको तुमसे प्यार हुआ (Dil Ko Tumse Pyar Hua)&nbsp;</strong><br />इस गाने के जरिए आशिक अपने दिल का हाल खूब बयां कर सकता है. खूबसूरत संगीत और उस पर इस गाने के बोल किसी को भी प्यार करने पर मजबूर कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/ZbC91dUEg_c" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>चाहूं मैं या ना (Chahu Main Ya Na)&nbsp;</strong><br />आशिकी 2 फिल्म का हर गाना प्यार में रंगा हुआ नजर आता है. खासतौर से ये गाना. प्यार करने की इजाजत लेनी हो तो भला इससे बेहतर गाना और क्या होगा. और ये अंदाज देखर आपको ना नहीं सुनने को मिलेगी.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/VdyBtGaspss" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कह दूं तुम्हें या चुप रहूं (Keh Du Tumhe Ya Chup Rahu)</strong><br />अगर आप भी है दिलकश मिजाज और सामने वाला भी आपकी टक्कर का है तो फिर ये गाना आपके लिए ही बना है. अपने पार्टनर को ये गाना सुनाकर दिल की बात कहने की इजाजत मांगेंगे तो भला कौन ना कहेगा.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/LFk-bh0NAAI" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगर मैं कहूं (Agar Main Kahoon)</strong><br />अगर दिल की बात कहने में लगता है डर और उन्हें सामने देख बढ़ जाती है दिल की धड़कन तो फिर इस गाने का सहारा लीजिए. ये गाना आपका काम जरूर बना देगा. शब्दों की कारीगरी इस गाने में कमाल है जो बिन बोले आपकी बात आपके पसंदीदा शख्स तक जरूर पहुंचा देगी.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/30tnmyzgRSI" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैं तैनूं समझावां की (Main Tenu Samjhawa ki)</strong><br />अगर आप कम शब्दों में अपने दिल की बात कहने वाले इंसानों में से हैं तो फिर इस मेलेडी गीत के जरिए अपनी बात कह दें. आपका काम हो जाएगा. बात सामने वाले के दिल तक भी पहुंचेगी और और असरदार भी होगी.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/H2f7MZaw3Yo" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आना मेरे प्यार को ना तुम (Aana mere pyar ko na tum)</strong><br />अगर आपकी प्रेमिका हो गई है आपसे खफा, किसी भी बात को लेकर हो गईं हैं नाराज माफी मांगने के लिए प्रपोज से बेहतर और कौन सा दिल होगा. इस दिन उन्हें इस गाने के जरिए मनाने की कोशिश कीजिए. बात दिल तक पहुंच जाएगी और रूठा हुआ दिलदार जरूर मान जाएगा.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/ey12lXsUu_8" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेः <a title="Guru Randhawa Luxurious Home: किसी महलनुमा घर से कम नहीं है गुरु रंधावा का आशियाना, देखिए गबरू मुंडे का आलिशान घर" href="https://www.abplive.com/entertainment/guru-randhawa-luxurious-home-net-worth-punjabi-songs-lifestyle-shoes-collection-2056121" target="">Guru Randhawa Luxurious Home: किसी महलनुमा घर से कम नहीं है गुरु रंधावा का आशियाना, देखिए गबरू मुंडे का आलिशान घर</a></p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेः <a title="Pushpa Movie: Samantha Prabhu से पहले Nora Fatehi को ऑफर हुआ था O Antava, फिर क्यों नहीं बनी बात?" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/allu-arjun-pushpa-the-rise-samantha-prabhu-pushpa-song-o-antava-offer-to-nora-fatehi-first-2056233" target="">Pushpa Movie: Samantha Prabhu से पहले Nora Fatehi को ऑफर हुआ था O Antava, फिर क्यों नहीं बनी बात?</a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form