Om Shanti Om: करोड़ों चार्ज करने वालीं Deepika Padukone की डेब्यू फिल्म की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते

bollywood
 
thumbnail Om Shanti Om: करोड़ों चार्ज करने वालीं Deepika Padukone की डेब्यू फिल्म की फीस जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते
Feb 15th 2022, 13:50, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Deepika Padukone Om Shanti Om Fees:</strong> बॉलीवुड में कभी मस्तानी बनकर तो कभी शांतिप्रिया बनकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी एक्टिंग का जलवा और अपनी बेखौफ अदाओं का दीदार फैंस को करवाया है. दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. 14 साल से दीपिका फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. अपने करियर में दीपिका ने दौलत और शोहरत तो खूब कमाई ही साथ ही दर्शकों की जान भी बन बैठीं. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि अपनी डेब्यू फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने कितनी फीस चार्ज की थी. अगर नहीं तो पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.</p> <p style="text-align: justify;">आपने दीपिका का यह डायलॉग तो जरूर सुना होगा, एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो महेश बाबू... पूरा डायलॉग आपके ध्यान में आ गया होगा. बता दें एक चुटकी सिंदूर की कीमत का तो पता नहीं लेकिन डेब्यू फिल्म की फीस की कीमत का पता हमें जरूर चल गया है. करोड़ों में कमाई करने वालीं दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए भारी भरकम नहीं बल्कि फीस ही नहीं ली. जी हां ओम शांति ओम के लिए दीपिका ने मेकर्स से एक रुपया भी नहीं लिया. यानी दीपिका ने ये फिल्म बिल्कुल फ्री में की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/2c217bd69b9eca79abf9a53acbbca2b7_original.jpg" /></p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ ओम शांति ओम (Om Shanti Om) से डेब्यू करने के बाद दीपिका पादुकोण रातों-रात स्टार बन गई थीं. हर दूसरा डायरेक्टर दीपिका के साथ काम करने के लिए तैयार बैठा था. दीपिका की बुलंदियां सातवें आसमान को छू रही थीं. दीपिका को पहली ही फिल्म ऐसी मिली जिसमें उन्हें शांतिप्रिया के ऐसे किरदार में उतारा गया जो आज तक फैंस के दिलों में बसा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के 70 औऱ 90 के दशक को जिस तरह से फिल्माया गया था वो काबिले तारीफ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत कर रही थीं बेबी प्लानिंग, रितेश से तलाक पर बोलीं- 'मैं उसके पैर पकड़कर रोई'&nbsp;" href="https://www.abplive.com/entertainment/rakhi-sawant-divorce-ritesh-singh-bigg-boss-rakhi-ritesh-marriage-seperation-2062112" target="">Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत कर रही थीं बेबी प्लानिंग, रितेश से तलाक पर बोलीं- 'मैं उसके पैर पकड़कर रोई'&nbsp;</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Nushrratt Bharuccha Photos: फ्लोरल प्रिंटेड डीपनेक ड्रेस पहन नुसरत भरुचा ने दिए किलर पोज, ऐसा लुक देख फैंस के उड़ गए होश" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-nushrratt-bharuccha-photos-video-instagram-movies-family-boyfriend-net-worth-nushrratt-bharuccha-dress-photos-here-2062015" target="">Nushrratt Bharuccha Photos: फ्लोरल प्रिंटेड डीपनेक ड्रेस पहन नुसरत भरुचा ने दिए किलर पोज, ऐसा लुक देख फैंस के उड़ गए होश</a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form