केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari बोले- साल 2025 तक सड़क हादसों में 50% तक कमी लाने की कर रहे कोशिश Feb 10th 2022, 15:15, by प्रफुल्ल श्रीवास्तव, एबीपी न्यूज़ <p style="text-align: justify;"><strong>Nitin Gadkari on Road Safety: </strong>केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के मुताबिक सड़क सुरक्षा एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और सड़क दुर्घटनाओं के लिए जीरो टॉलरेंस होना चाहिए. इसलिए भारत में साल 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50% तक कम करने के लिए केंद्र सरकार सभी कोशिश करेगी. इसके लिए ऑटोमोबाइल सेफ्टी इकोसिस्टम में जरूरी सुधार किए जाएंगे. साथ सफर को और सुरक्षित बनाने के लिए कारों में जल्द अनिवार्य होंगे कई सेफ़्टी फीचर.</p> <p style="text-align: justify;">सड़क दुघटनों में कमी लाने के लिए गाडियों में सुरक्षा पर जोर देगी. केंद्र सरकार जल्द ही ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों से अपनी कारों में सभी सीटों पर थ्री प्वाइंट सीटबेल्ट जरूरी करने वाली है. जिसमें पीछे की सीट के बीच में बैठे तीसरे यात्री के लिए सीट बेल्ट जरूरी होगी, ताकि किसी भी दुर्घटना से जान जाने की आशंका कम हो. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेफ्टी स्टैंडर्ड लागू करने के लिए कार निर्माताओं के जरूरी नियम लागू किये जा सकते हैं. इस बारे में अलग अलग सेफ्टी स्टैंडर्ड का सरकार अध्यन करने जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;">सड़क दुर्घटनाओं से मौत के आंकड़े को कम करने के लिए केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले लेने जा रही है.इस मामले में केंद्र सरकार का सड़क परिवहन मंत्रालय जल्द अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है. सामान्य तौर पर लैप बेल्ट के मुकाबले थ्री-प्वाइंट सीट बेल्ट्स ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं, ये किसी भी दुर्घटना की स्थिति में ये यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराते हैं. अब जल्द ही इस नियम को सार्वजनिक किया जाएगा और सभी वाहन निर्माताओं के लिए इसे अपने वाहनों में प्रयोग करना जरूरी होगा.यानी कार की हर सीट पर थ्री पॉइंट बेल्ट देना अनिवार्य होगा.</p> <p style="text-align: justify;">हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक मसौदा को मंजूरी दी थी जिसमें कार निर्माताओं को ऐसे वाहनों में जिसमें 8 यात्री बैठ सकते हैं उनमें कम से कम 6 एयरबैग की पेशकश करने के लिए जरूरी किया गया है. तैयार मसौदे के मुताबिक इंडिपेंडेंट एजेंसी के माध्यम से कार के सेफ्टी फीचर के आधार पर स्टार रेटिंग भी जारी होगी जिससे कि लोगों को जागरूक किया जा सके. इसके अलावा गाड़ियों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, गाड़ी में खतरनाक सामान की सीमा निर्धारण, वाहन चालक को नींद आने पर अलर्ट सिस्टम, लेन ड्राइविंग वार्निंग सिस्टम और ध्वनि प्रदूषण कम करने की दिशा में भी बड़े फैसले लिए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">भारत मे भी वाहन निर्माता कंपनियों के लिए इंटरनेशनल लेवल के सेफ्टी नॉर्म लागू हो इस दिशा में सरकार तैयारी कर रही है. दुनिया के अलग अलग देशों के स्टैंडर्ड का अध्यन किया जा रहा है. वहीं सड़क दुर्घटना में कमी के लिए लोगों में भी जागरूकता के लिए काम किया जाएगा ताकि 2025 तक 50% तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="PM Modi In Goa: पीएम मोदी ने बताया Goa का मतलब, सेक्युलरिज्म का किया जिक्र, कांग्रेस पर साधा निशाना" href="https://www.abplive.com/news/india/goa-election-2022-pm-modi-on-secularism-and-congress-2058768" target="">PM Modi In Goa: पीएम मोदी ने बताया Goa का मतलब, सेक्युलरिज्म का किया जिक्र, कांग्रेस पर साधा निशाना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Covid-19 संक्रमण में कमी के बाद गुजरात सरकार ने प्रतिबंधों में दी छूट, जानें डिटेल" href="https://www.abplive.com/news/india/gujarat-government-eased-restrictions-after-dip-in-covid19-cases-remove-night-curfew-in-most-cities-gym-cinema-hall-to-be-open-with-50-percent-capacity-2058765" target="">Covid-19 संक्रमण में कमी के बाद गुजरात सरकार ने प्रतिबंधों में दी छूट, जानें डिटेल</a></strong></p> |