Central Government: अगर आप भी हैं 10वीं पास तो केंद्र सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप, जानें क्या है मामला?

business
 
thumbnail Central Government: अगर आप भी हैं 10वीं पास तो केंद्र सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप, जानें क्या है मामला?
Feb 6th 2022, 13:39, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>PIB Fact Check:</strong> केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से फ्री लैपटॉप (Free Laptop) वितरण योजना चलाई जा रही थी, जिसमें युवाओं को फ्री लैपटॉप दिए जाते हैं. इसी योजना को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 10वीं पास युवाओं को फ्री लैपटॉप दे रही है. आइए आपको बताते हैं कि यह मैसेज सच या फिर झूठ-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीआईबी ने पता लगाया सच</strong><br />पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक करके इसके सच के बारे में पता लगाया है. पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए आप किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में पता लगा सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1489500523829293061[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PIB ने किया ट्वीट</strong><br />पीआईबी इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट में लिखा है कि इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 के तहत 10वी पास युवाओं को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.</li> <li style="text-align: justify;">ऐसे फर्जी संदेशों को फॉरवर्ड/शेयर न करें.</li> <li style="text-align: justify;">ऐसे लिंक व वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी भी साझा न करें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह के मैसेज से रहें सावधान</strong><br />पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक?</strong><br />अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Indian Railways: बड़ी खबर! रेलवे ने कैंसिल कर दी 750 से भी ज्यादा ट्रेनें, आपने भी कराया है रिजर्वेशन तो जल्दी चेक करें लिस्ट" href="https://www.abplive.com/business/indian-railways-train-cancelled-today-train-cancel-list-on-6-feb-2022-cancel-train-list-today-2055664" target="">Indian Railways: बड़ी खबर! रेलवे ने कैंसिल कर दी 750 से भी ज्यादा ट्रेनें, आपने भी कराया है रिजर्वेशन तो जल्दी चेक करें लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Lata Mangeshkar अपने पीछे छोड़ गई करोड़ों की संपत्ति, जानें कितने बंगले और कारों की थीं मालकिन?" href="https://www.abplive.com/business/lata-mangeshkar-news-lata-mangeshkar-net-worth-lata-mangeshkar-husband-lata-mangeshkar-songs-2055651" target="">Lata Mangeshkar अपने पीछे छोड़ गई करोड़ों की संपत्ति, जानें कितने बंगले और कारों की थीं मालकिन?</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form