होली से पहले ही रंग जमाते दिखे आम्रपाली दुबे-निरहुआ, इस भोजपुरी होली स्पेशल सॉन्ग ने उड़ाया इंटरनेट पर गर्दा Feb 23rd 2022, 14:21, by ABP Live <p style="text-align: justify;">होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है. होली के त्योहार में और भी कलरफुल बनाने का काम करते हैं भोजपुरी होली स्पेशल गीत. इस भोजपुरी होली सॉन्ग में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी रंग जमाए तो फिर तो सोने पर सुहागा होगा. तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आम्रपाली दुबे और निरहुआ का होली स्पेशल सॉन्ग 'यूपी बिहार के होली', जो कि हाल ही में रिलीज किया गया है. आम्रपाली और निरहुआ का ये लेटेस्ट होली सॉन्ग इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, भोजपुरी इंडस्ट्री बीते कुछ सालों में काफी आगे निकल चुकी है. भोजपुरी स्टार्स अब न सिर्फ यूपी, बिहार बल्कि नेशनल क्रश भी बन चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav), आम्रपाली दुबे का डंका बजता है. फैंस इन स्टार्स की जोड़ी को देखने के लिए हमेशा उतावले रहते हैं. इस बीच निरहुआ ( Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey ) का नया भोजपुरी होली सॉन्ग उनके फैन्स के लिए होली के त्योहार में रंग जमाने का काम करने के लिए तैयार है.</p> <p style="text-align: justify;">आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का लेटेस्ट होली स्पेशल सॉन्ग 'यूपी-बिहार के होली' हाल ही में रिलीज़ किया गया है. इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ मजेदार होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. 'यूपी-बिहार के होली' सॉन्ग को सुन आपके पैर भी खुद ब खुद खिरकनें शुरू हो जाएंगे.. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली के इस सॉन्ग 'यूपी बिहार के होली' को भोजपुरी सिंगर अंतरा प्रियंका सिंह और निरहुआ ने मिलकर गाया है. इस गाने में निरहुआ (Nirahua) ने बताया, यह गाना खास और मजेदार है, इसे हर किसी को सुनना चाहिए</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/B_4LAvDqlgQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Nirahua and Amrapali Dubey Songs) का नया भोजपुरी होली स्पेशल गाना निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने में म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया और लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?" href="https://www.abplive.com/news/india/do-you-want-to-change-the-name-of-film-supreme-court-asks-producers-of-alia-bhatt-gangubai-kathiawadi-2068124" target="">आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?</a><a title="आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?" href="https://www.abplive.com/news/india/do-you-want-to-change-the-name-of-film-supreme-court-asks-producers-of-alia-bhatt-gangubai-kathiawadi-2068124" target="">आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="साउथ सुपरस्टार 'सूर्या' की पत्नी 'ज्योतिका' हैं बेहद खूबसूरत, 'अक्षय खन्ना' के साथ इस फिल्म में कर चुकी हैं काम" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/regional-cinema-south-superstar-suriya-wife-jyothika-worked-with-akshay-khanna-film-see-jyothika-beautiful-photos-2068072" target="">साउथ सुपरस्टार 'सूर्या' की पत्नी 'ज्योतिका' हैं बेहद खूबसूरत, 'अक्षय खन्ना' के साथ इस फिल्म में कर चुकी हैं काम</a></p> |