खेसारीलाल यादव ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा- महज संजोग नहीं है आज के दिन आपका जाना

Bhojpuri Cinema: Bhojpuri Movie News in Hindi, Bhojpuri Actresses & Actors, Bhojpuri Films, Bhojpuri Video & Songs | Navbharat Times
 
खेसारीलाल यादव ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा- महज संजोग नहीं है आज के दिन आपका जाना
Feb 6th 2022, 07:40

संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर (Bharat Ratna ) का रविवार के दिन निधन हो गया। खबर आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ पूरे देश की आंखें नम हो गयी। लता दीदी के गानों से प्रेरणा लेने वाले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव भी सदमे में हैं। लता के निधन पर खेसारीलाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ऐक्टर ने दिल्ली में फिल्म 'सन ऑफ बिहार' के सेट पर श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ सेट पर मौजूद लोगों ने भी लता दीदी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। खेसारी की आखें हुईं नम इस दौरान खेसारीलाल यादव ने उन्हें याद करते हुए कहा, 'भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया। आप के गाने हमारे लिए प्रेरणा थे और हमेशा रहेंगे। आपके हर एक गाने को सुनकर बड़ा हुआ हूं। आप चली गईं, लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में और संगीत की दुनिया मे अमर रहेंगी। ताई, आप जैसा कोई नहीं और न कोई होगा।' देश के कण- कण में दीदी की आवाज सभा में भावूक हुए खेसारी ने कहा कि कि लता जी का जीवन सम्पूर्ण इतिहास है। हम धन्य हैं कि हम उस देश मे पैदा हुए, जहां कण- कण में लता जी की आवाज गूंजती है। सैंकड़ों कालजयी गानों को अपनी आवाज देकर लता जी आज माँ सरस्वती के साथ अनंत यात्रा पर चली गईं। आज का दिन मेरे लिए बेहद दुखद है। मैं उन्हें दिल से नमन करता हूँ। खेसारी का भावुक नोट इसके बाद खेसारी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'महज संयोग नहीं हो सकता की माँ सरस्वती की अवतार लता दीदी को माँ ने आज अपने पास बुला लिया। शायद दिन भी माँ ने सोच के तय किया होगा। आपकी आवाज आजीवन therapy का काम करेगी। उपर वाला भी आपको पा कर गर्व कर रहा होगा। दीदी आप से मिल नहीं पाऊँगा लेकिन जब भी आपको सुनूँगा, आपको पास पाऊँगा।' 2 दिन का राष्ट्रीय शोक आपको बता दें कि लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं। 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। उनके निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form