11 साल के बच्चे के लिए भगवान बनकर आए केएल राहुल, ऑपरेशन के लिए दिए 31 लाख

Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times
Get Sports News in Hindi, खेल समाचार, खेल खबरें on Navbharat Times. Latest News on Cricket, Tennis, Hockey, Football, Badminton & other sports news in Hindi 
11 साल के बच्चे के लिए भगवान बनकर आए केएल राहुल, ऑपरेशन के लिए दिए 31 लाख
Feb 22nd 2022, 13:41

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर्स (Indian cricketers net worth) पर पैसों की बारिश होती है। महंगी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर ये खिलाड़ी अपनी बेशुमार दौलत से लोगों की मदद भी करते हैं। ऐसी ही नजीर पेश की केएल राहुल ने। इंडियन क्रिकेट के नए सुपरस्टार केएल राहुल () ने बड़ा दिल दिखाया है। दरअसल, मुंबई के 11 साल के उभरते क्रिकेटर वरद खून की अनजान बीमारी से ग्रसित थे। जिन्हें डॉक्टर्स ने तुरंत ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्जरी (BMT) की सलाह दी थी। इलाज का खर्च 35 लाख रुपये था। ऐसे में सितंबर 2021 से जिंदगी की जंग लड़ रहे वरद के लिए केएल राहुल फरिश्ता बनकर आए, जिन्होंने 31 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देखने वाले वरद नलवड़े के पिता सचिन एक इंश्योरेंस एजेंट हैं। मां स्वपना झा हाउस वाइफ हैं। दोनों ने बेटे के इलाज के लिए फंड रेजिंग कैम्पेन शुरू किया। ऑनलाइन उन्हें चार लाख रुपये मिल चुके थे। बाकी मदद राहुल ने कर दी। केएल इस बारे में कहते हैं, 'जब मुझे वरद की हालत के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही। अप्लास्टिक एनीमिया एक दुर्लभ बीमारी है, जो खून में होती है। वरद के प्लेटलेट काफी कम थे, जिससे उनकी इम्यूनिटि के लिए वह अतिसंवेदनशील हो गई थी। यहां तक कि एक सामान्य बुखार को ठीक होने में महीनों लग रहे थे। वरद को बचाने के लिए ऑपरेशन ही एकमात्र स्थायी इलाज था। वरद की मां स्वप्ना ने हाथ जोड़कर कहा, हम केएल राहुल के आभारी हैं, जो वरद की सर्जरी के लिए इतनी बड़ी रकम दान कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए इतने कम समय में बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना नामुमकिन था। धन्यवाद राहुल।'

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form