अखिलेश यादव के पास 40 करोड़ की संपत्ति, पत्नी डिंपल के कर्जदार भी हैं

India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update
India News in Hindi, इंडिया न्यूज़ & भारत समाचार - Get the latest Bharat news headlines, India samachar, इंडिया समाचार about crime, politics, education, city, local events and more updates on India news from Navbharat Times 
अखिलेश यादव के पास 40 करोड़ की संपत्ति, पत्नी डिंपल के कर्जदार भी हैं
Jan 31st 2022, 12:47

लखनऊ: सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मैनपुरी (Akhilesh Mainpuri) की करहल सीट से सोमवार को नामांकन () दाखिल कर दिया है। इस नामांकन में अखिलेश यादव ने अपनी, पत्नी डिंपल यादव (dimple yadav net worth) और समेत बच्चों की चल अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है। हलफनामे के मुताबिक उनके पास करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति () है। अखिलेश यादव के पास महज 1.79 लाख और पत्नी डिंपल यादव (Dimple yadav) के पास 3.32 लाख रुपये नकद हैं। अखिलेश के नाम पर सात और डिंपल यादव के नाम पर 11 बैंक खाते हैं। उन्होंने अपनी कमाई (Akhilesh Yadav income) का मुख्य जरिया कृषि और लोकहित, वेतन, किराया बताया है। पत्नी डिंपल यादव की आय (Dimple yadav income) का स्त्रोत पूर्व सांसद पेंशन, किराया और खेती है। बैंक खातों में अखिलेश के पास 5.56 करोड़ और डिंपल यादव के खाते में 2.57 करोड़ रुपये जमा हैं। दोनों के पास मिलकर कुल मिलाकर 26.83 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। बेटी अदिति यादव के पास भी 10.39 लाख रुपये की चल संपत्ति है। पत्नी डिंपल से लिया है कर्जपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सालाना आय 83.98 लाख और पत्नी डिंपल की आय 58.92 लाख है। इसके बाद भी अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल से 8.15 लाख रुपये का कर्ज लिया है। हालांकि अखिलेश ने पिता मुलायम सिंह यादव को 2.13 करोड़ का कर्ज दिया भी है। इसके अतिरिक्त अखिलेश यादव ने छह अन्य कंपनियों व लोगों को लाखों रुपये का उधार दिया है।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form